होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने पंजाब के पठानकोट में वायु सेना बेस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 02.01.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने पंजाब के पठानकोट में वायुसेना बेस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।
राष्ट्रपति ने आतंकवादियों से लड़ाई में शौर्य और पराक्रम के लिए अपने जवानों की सराहना की। उन्होंने सुरक्षा बलों का हमारे राष्ट्र की शांति और सुरक्षा के प्रति किसी भी हमले के विरुद्ध सतर्क रहने का आह्वान किया। उन्होंने इस हमले में शहीद हुए अपने वीर सैनिकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की तथा आहतों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
यह विज्ञप्ति2040 बजे जारी की गई।