भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने जर्मन संघीय गणराज्य की सरकार और जनता को जर्मनी के एकीकरण दिवस (02 अक्तूबर, 2015) की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
महामहिम डॉ. जोकिम गोक, जर्मन संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति को अपने संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे आपको और जर्मन संघीय गणराज्य की जनता को आपके एकीकरण दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है।
जर्मनी हमारा महत्त्वपूर्ण साझीदार है। हमारा संबंध प्रमुख अनुपूरकताओं पर आधारित है और सहयोग के एक समृद्ध परिदृश्य को समाहित करते हुए एक बहुआयामी कार्यनीतिक साझीदारी में विकसित हुआ है।
हनोवर मेसे-2015 में साझीदार देश के रूप में भारत की सहभागिता से जर्मनी के साथ हमारे संबंध को और प्रगाढ़ तथा सुदृढ़ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को बल मिला है। मुझे विश्वास है कि तीसरी अंतरसरकारी परिचर्चा के लिए महामहिम चांसलर एंजेला मर्केल की भारत की यात्रा, हमारी साझीदारी के परस्पर हित के अनेक क्षेत्रों में हमारे सहयोग को और अधिक गहन और व्यापक बनाकर अगले स्तर पर ले जाएगी।
महामहिम, कृपया अपनी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य तथा जर्मनी की मैत्रीपूर्ण जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति 1510 बजे जारी की गई।