होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति संपदा में आवासीय परिसर और इंडियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 03.06.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (03 जून, 2017) राष्ट्रपति सम्पदा में राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों के लिए टाइप 2 व टाइप 3 क्वार्टरों सहित नर्मदा आवासीय परिसर तथा राष्ट्रपति एस्टेट में इंडियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया।

राष्ट्रपति सम्पदा के ब्लॉक सं. 13 नर्मदा आवासीय परिसर में राष्ट्रपति सचिवालय के कर्मचारियों के लिए 40 टाइप 2 और टाइप 3 क्वार्टर हैं। इन यूनिटों की प्रमुख विशेषता वर्षा जल संचयन; ऊर्जा कुशल एलईडी लाइटों का प्रयोग, अपशिष्ट जल का पुन:चक्रण, दीवारों में फ्लाई ऐश ईंटों का प्रयोग तथा सौर जल तापन आदि शामिल हैं। पार्कों में सीवेज शोधन जल का प्रयोग तथा जल शौचगृहों की फलशिंग प्रणाली के लिए एक भूमिगत हौदी उपलब्ध करवाई गई है। क्वार्टरों का सामने का हिस्सा राष्ट्रपति भवन के कंगनियों/स्तंभों/छज्जों आदि जैसी राष्ट्रपति भवन की वास्तुकला विशेषताओं के अनुसार है। परिसर पूर्णत: शहरी विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित हरित भवन मापदंडों के अनुसार है। ये क्वार्टर राष्ट्रपति सम्पदा की पुनर्विकास योजना के अंतर्गत निर्मित किए गए हैं। इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने 15 आवंटियों को क्वार्टरों की चाबियां सौंपी।

इंडियन बैंक की नई शाखा, जो बैंक की 2679वीं शाखा है, राष्ट्रपति संपदा के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में स्थित है। यह आवासियों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करेगी। शाखा में चौबीसों घंटे एटीएम, बीएनए और पास बुक प्रिंटिंग सुविधाएं सहित एक ई-बैंकिंग लाउंज है। यह शाखा अपने ग्राहकों को अन्य सभी बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के साथ फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी।

यह विज्ञप्ति 1445 बजे जारी की गई।