भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (4 जुलाई, 2013) राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2011-12 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 1985 में स्थापित किए गए थे और इन्हें प्रतिवर्ष उन युवाओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने युवा विकास कार्यकलापों और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया है। चयन किए गए युवाओं से यह अपेक्षा की जाती है कि उनमें नेतृत्व के गुण हों तथा वे उनका उपयोग युवा विकास के क्षेत्र में स्वैच्छिक कार्यकलापों को सफलतापूर्वक संचालित करने में करें। पुरस्कार विजेताओं के लिए प्रोत्साहन के साथ-साथ यह पुरस्कार, भविष्य में दूसरों के लिए उदाहरण तथा प्रेरणा का भी स्रोत है।
इस वर्ष ये पुरस्कार 27 व्यक्तियों को तथा एक संगठन को दिए जा रहे हैं। इस पुरस्कार के तहत एक रजत पदक, प्रमाण पत्र तथा निजी व्यक्ति को 40,000/- और स्वैच्छिक संगठन को 2.00 लाख का नकद पारितोषिक प्रदान किया जाता है।
यह विज्ञप्ति 1630 बजे जारी की गई।