भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री ब्रजमोहन लाल मुंजाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनके पुत्र श्री सुनील कांत मुंजाल को भेजे अपने शोक संदेश में,राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे श्री ब्रजमोहन लाल मुंजाल के निधन के बारे में जानकर दु:ख हुआ है।
एक प्रतिष्ठित हस्ती और विख्यात उद्योगपति, श्री मुंजाल को उनके परिश्रम, दूरदृष्टि और भारतीय दुपहिया उद्योग के प्रति अपार योगदान के लिए जाना जाता था। उनकी उद्यमशील योग्यता से हीरो मोटोकॉर्प का जन्म हुआ जो शेष भारतीय उद्योग के लिए एक मानदंड बन गई। व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए, उन्हें 2005 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। उनके निधन से, राष्ट्र ने एक ऐसी विभूति को खो दिया,जिनकी मानवीय संवेदना ने उन्हें सभी का प्रिय बना दिया।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें तथा अपने अन्य परिजनों तक प्रेषित करें। मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति व साहस प्रदान करें।’’
यह विज्ञप्ति 1215बजे जारी की गई।