होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रपति जी का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 04.09.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है :
‘‘जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
आइए हम इस दिन भगवान कृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करें जो असहिष्णुता तथा मानसिक संकीर्णता पर सच्चाई और सदाचार की जीत का उद्घोष करते हैं।
इस दिन हम सभी पुरस्कार की चिंता किए बिना कतव्य के मार्ग पर बढ़ते रहने के प्रति अपने संकल्प को दोहराएं तथा खुद को हमारे विविधतापूर्ण तथा बहु-संस्कृति वाले देश की प्रगति और समृद्धि के लिए पुन: समर्पित करें’’।
यह विज्ञप्ति 1145 बजे जारी की गई।