भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वीडन के राष्ट्रीय दिवस (06 जून 2015) की पूर्व संध्या पर स्वीडन राजशाही के नरेश और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
स्वीडन राजशाही के महामहिम नरेश कार्ल XVI गुस्ताफ को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘महामहिम, भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस पर आपको तथा स्वीडन राजशाही की जनता को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
मैं, एक बार पुन: आपके खूबसूरत देश की मेरी हाल की राजकीय यात्रा के दौरान मुझे प्रदान किए गए हार्दिक स्वागत और शानदार आतिथ्य के लिए महामहिम तथा महामान्या महारानी सिल्विया का धन्यवाद करता हूं। मैं, महामहिम और महामान्या महारानी सिल्विया को भारत की यात्रा का अपना निमंत्रण भी दोहराना चाहूंगा। नई दिल्ली में आपका स्वागत करना खुशी का अवसर होगा।
भारत और स्वीडन के रिश्ते साझा लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ बुनियाद पर आधारित हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग आने वाले वर्षों में मानव प्रयास के प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत होता रहेगा तथा स्वीडन और भारत दोनों की जनता को लाभान्वित करता रहेगा।
महामहिम, कृपया मेरे हार्दिक सम्मान के मेरे आश्वासन तथा अपने निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कुशलता तथा स्वीडन की मित्र जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति1250 बजे जारी की गई।