भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रियो ओलंपकि खेल के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर रियो ओलंपिक खेल-2016के भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।
रियो ओलंपिक खेल- 2016 के भारतीय दल के मिशन प्रमुख श्री राकेश गुप्ता को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मैं रियो ओलंपिक 2016 के उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर भारतीय दल को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
मुझे विश्वास है कि ये खेल हमारे खिलाडि़यों के लिए विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने तथा अपनी क्षमता को आंकने का अवसर होंगे। ये खेल, खेल भावना की सर्वोत्तम परंपराओं में संपूर्ण विश्व के प्रतिभागियों के साथ स्पर्द्धा करने का अवसर होंगे। मैं अपने खिलाडि़यों से आग्रह करता हूं कि वे राष्ट्र का नाम रोशन करने तथा सभी प्रतिभागी राष्ट्रों के खिलाडि़यों के साथ एकता और मैत्री को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास करें। ’
यह विज्ञप्ति 1045 बजे जारी की गई।