होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने विद्यानगर कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति भवन : 06.01.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (06जनवरी, 2016) को दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल के विद्यानगर कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने विद्यानगर कॉलेज के साथ अपने जुड़ाव को याद किया जहां वह 1963 से 1968 तक राजनीतिशास्त्र पढ़ाया करते थे। उन्होंने विद्यानगर कॉलेज के शासी निकाय के पूर्व अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता,श्री कार्तिक चंद्र अधिकारी के दृढ़ उत्साह और सामाजिक प्रतिबद्धता तथा श्री धीरेन्द्रनाथ बेरा और श्री हरेंद्रनाथ मजूमदार को भी याद किया जिनके कड़े प्रयासों ने 29जुलाई, 1963 को कॉलेज की स्थापना में मदद की। उन्होंने कॉलेज के भवनों के निर्माण में धन की त्वरित मंजूरी के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की सराहना की। उन्होंने राज्य के विकास के लिए नई ढांचागत सुविधाएं पैदा करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग की भी प्रशंसा की।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, श्री केशरीनाथ त्रिपाठी तथा पश्चिम बंगाल के उच्चतर शिक्षा मंत्री,डॉ. पार्थ चटर्जी शामिल थे।

यह विज्ञप्ति 1730बजे जारी की गई।