होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
ओणम की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 13.09.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ओणम की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है :
‘‘मैं भारत और विदेश में रह रहे अपने सभी देशवासियों, विशेषकर केरल के अपने भाइयों और बहनों को ओणम की बधाई देता हूं।
ओणम का पर्व सभी पंथों, जातियों और समुदायों के लोगों द्वारा हमारे समाज के पंथनिरपेक्ष ताने-बाने पर बल देते हुए एक समान उल्लास के साथ मनाया जाता है। सौहार्द, आभार, अभिव्यक्ति तथा आशावाद की भावना प्रदर्शित करने वाला यह पावन पर्व हमारी जनता के सभी वर्गों के लिए प्रसन्नता और समृद्धि लाए।’’
यह विज्ञप्ति 1220 बजे जारी की गई