होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति, कल भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति भवन : 16.03.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (17 मार्च, 2013) भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की यात्रा करेंगे।

भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर की स्थापना भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर सोसाइटी तथा श्री ध्रुव एम.साहनी की अध्यक्षता में पहले अधिशासी मंडल के गठन के साथ, मार्च 2010 में अस्तित्व में आया। इस संस्थान ने भारतीय प्रबंध संस्थान, लखनऊ के मार्गदर्शन में पीजीपीएम के प्रथम बैच के साथ 2011 में अपना कार्य शुरू किया। भारतीय प्रबंध संस्थान, कानपुर ने मार्गदर्शक के रूप में, मई, 2012 में इसके पहले निदेशक डॉ. गौतम सिन्हा ने यहां कार्यभार संभालने तक इसका संचालन किया।

यह विज्ञप्ति 1450 बजे जारी की गई