होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने बिहार में रेलगाड़ी की भयंकर दुर्घटना पर शोक तथा दु:ख व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 19.08.2013

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज सुबह बिहार में रेलगाड़ी की भयंकर दुर्र्घटना पर शोक तथा दु:ख व्यक्त किया, जिसमें बहुत से तीर्थयात्री मारे गए तथा कई घायल हो गए। उन्होंने मृत व्यक्तियों के परिवारों को संवेदना संदेश भेजते हुए घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

राष्ट्रपति जी ने संबंधित प्राधिकारियों से तेजी से राहत तथा बचाव कार्य में लगने का तथा उस इलाके के लेगों से उनको सहयोग देने का आग्रह किया।

यह विज्ञप्ति 2200 बजे जारी की गई।