भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने चैत्र शुक्लादि, उगाडि,गुडी पडवा, चैतीचंड, नवरे तथा साजिब चेराओबा की पूर्वसंध्या पर अपने संदेश में कहा है:
‘‘चैत्र शुक्लादि, उगाडि, गुडी पडवा, चैतीचंड, नवरे तथा साजिबु चेराओबा के उल्लासमय अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं जो देश के विभिन्न हिस्सों में इन त्योहारों को मना रहे हैं।
ये त्योहार बसंत काल - प्रसन्नता,आशा तथा सर्जनात्मकता - के आगमन का संदेश देते हैं जब प्राकृति अपने असीमित उपहारों का दर्शन कराती है। इन त्योहारों का यह अवसर हमारी विविधतापूर्ण जनता के बीच सहिष्णुता तथा भ्रातृत्व की भावना को बढ़ावा दें तथा भाईचारा, सद्भावना तथा सौहार्द के परंपरागत बंधनों को मजबूत करें।
आइए, हम सब मिलकर सभी की खुशहाली के लिए समावेशी विकास तथा समतापूर्ण प्रगति की प्राप्ति के कार्य में खुद को पुन: समर्पित करें’’।
यह विज्ञप्ति1215 बजे जारी की गई।