होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति की सचिव ने कहा कि ज्ञान और जागरूकता को केन्द्र में रखते हुए सूचना की प्राप्ति के माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण जरूरी है

राष्ट्रपति भवन : 20.11.2013

राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल ने आज (20 नवम्बर 2013) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति संपदा की महिलाओं और बालिकाओं के लिए ‘शक्ति डीएलपी’ नामक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बोलते हुए सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति सचिवालय में, विशेषकर महिलाओं के लिए, ऐसे कई प्रयास आरंभ किए गए हैं जिससे वे खुद का सशक्तीकरण करके अपने सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने कहा कि आज ‘शक्ति डिजिटल लिट्रेसी प्रोग्राम’ तथा ‘हेल्पिंग वीमेन गेट ऑनलाइन’ नामक जिन पहलों का गूगल के सहयोग से शुभारंभ किया गया है, उनसे राष्ट्रपति संपदा परिसर में रहने वाली महिलाओं को अपना जीवन बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी। महिलाओं को ऑनलाइन कार्य करने में सहायता करने की पहल का उद्देश्य ज्ञान और जागरूकता को केन्द्र में रखते हुए सूचना की प्राप्ति के माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण है। यह महिलाओं को उनके दैनिक कार्यों को बेहतर कुशलता के साथ पूरा करने के लिए महिलाओं को सुसज्जित करने का प्रयास है।

यह विज्ञप्ति 1850 बजे जारी की गई।