होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सिंगापुर के राष्ट्रपति को पत्र भेजा

राष्ट्रपति भवन : 24.03.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति, महामहिम डॉ टोनी टान केंग याम को सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री, महामहिम श्री ली कुआन येव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पत्र भेजा है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे, महामहिम, श्री ली कुआन येव, सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री तथा संस्थापक के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है।

महामहिम, श्री ली कुआन येव, जो हमारे समय के सबसे महान राजनेताओं में से थे,भारत के सच्चे दोस्त थे। उन्हें भारत और सिंगापुर के बीच शानदार सहयोग की नींव रखने तथा आसियान और इस क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भारत के प्रगाढ़ सहयोग के लिए भी लंबे समय तक याद किया जाएगा।

महामहिम, श्री ली कुआन येव ने सिंगापुर को एक उच्च विकसित, आधुनिक शहर राज्य तथा आज की जीवंत आर्थिक शक्ति के रूप में रूपांतरित करने के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया था। उन्होंने अपने लोगों के लिए एक अतुलनीय विरासत छोड़ी है।

मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि उनका स्वप्न सिंगापुर में भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा तथा दुनिया भर के देशों और नेताओं को प्रेरित करेगा।

महामहिम, कृपया भारत की जनता की हार्दिक संवदेना स्वीकार करें। हम सिंगापुर की जनता तथा श्री ली कुआन येव के परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

यह विज्ञप्ति1415 बजे जारी की गई।