भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 जुलाई 2015 को राष्ट्रपति संपदा में नए आयुष स्वास्थ्य चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे।
भारत सरकार ने, भारत में आयुर्विज्ञान की सदियों पुरानी विरासत को प्रोत्साहन देने के विचार से भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी प्रणाली पर एक राष्ट्रीय नीति तैयार की है। आरोग्य और उपचार की इस समग्र पद्धति पर सरकार द्वारा दिए जा रहे बल को ध्यान में रखते हुए, राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति संपदा में एक आयुष आरोग्य चिकित्सालय स्थापित किया है। यह चिकित्सालय राष्ट्रपति जी,राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों तथा राष्ट्रपति संपदा के निवासियों की चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगा।
राष्ट्रपति संपदा की एक जीर्ण-शीर्ण इमारत का नवीकरण करके उसे आयुष आरोग्य चिकित्सालय में बदला गया है। नवीकरण का यह कार्य 30 मार्च 2015 को आरंभ हुआ और 24 जून 2015 को पूर्ण हुआ। आयुष आरोग्य चिकित्सालय में आयुष मंत्रालय की सहायता से एक ही स्थान पर आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा,यूनानी, सिद्ध तथा होम्योपैथी विषयों पर उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यह विज्ञप्ति1530 बजे जारी की गई।