होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने अग्नि-5 के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 26.12.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत की स्वदेशी अग्नि-5 के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी।

डॉ. एस. क्रिस्टोफर, सचिव, रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग तथा महानिदेशक, डीआरडीओ को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मैं भारत की स्वदेशी अग्नि-5 के सफल परीक्षण से संबंधित सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।

मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि इस प्रारूप में अनेक नई प्रौद्योगिकियां शामिल की गई हैं। आज का परीक्षण हमारी उन्नत क्षमताओं को दर्शाता है।

कृपया इस प्रयास में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों की आपकी टीम के सदस्यों तथा अन्य सभी संबंधित व्यक्तियों को मेरी बधाई प्रेषित करें। हमारा राष्ट्र उनके परिश्रम के प्रति आभारी तथा उनकी उपलब्धियों पर गौरवान्वित है।’’

यह विज्ञप्ति 2000 बजे जारी की गई