होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति जी की रामनवमी की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 27.03.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:-
‘‘रामनवमी के इस आनंदमय अवसर पर मैं अपने देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में राम का उदाहरण हमें अपने मन, वचन और कर्म में श्रेष्ठता प्राप्त करने की प्रेरणा दे। श्रद्धेय श्रीराम हमारी जनता में जीवन की परीक्षाओं और संकटों के समक्ष न्यायपूर्ण और सद आचरण का सामवेश करें।’’
यह विज्ञप्ति1035 बजे जारी की गई।