होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को अग्नि-V के सफलतापूर्वक परीक्षण प्रक्षेपण पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 31.01.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सतह से सतह प्रक्षेपास्त्र अग्नि-Vके तृतीय विकासात्मक परीक्षण के सफल परीक्षण प्रक्षेपण पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन को बधाई दी है।

डॉ. अविनाश चंद्र, रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के महानिदेशक को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मैं भारत को सतह से सतह प्रक्षेपास्त्र अग्नि-V के तृतीय विकासात्मक परीक्षण के सफल परीक्षण प्रक्षेपण से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं।

मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि इस संस्करण में नौवहन और निर्देशन, शस्त्राग्र और इंजन से संबंधित बहुत सी नई प्रौद्योगिकियों का परीक्षण किया गया है। मैं समझता हूं कि आज का परीक्षण ऐसा पहला परीक्षण है जिसमें प्रक्षेपास्त्र का कैनिस्टर संस्करण में परीक्षण किया गया है।

कृपया वैज्ञानिकों, इंजीनियरों तथा इस प्रयास में शामिल आपकी टीम के सभी लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं दें। हमारा देश उनकी कड़ी मेहनत पर कृतज्ञ है तथा उनकी उपलब्धि पर गर्व है।

यह विज्ञप्ति1530 बजे जारी की गई।