भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सूडान गणराज्य की सरकार और जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय दिवस (01 जनवरी, 2016) की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
सूडान गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, श्री उमर हसन अहमद अल-बशीर को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे भारत की सरकार और जनता की ओर से तथा मेरी अपनी ओर से आपको तथा सूडान गणराज्य की जनता को आपके स्वतंत्रता दिवस की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
भारत और सूडान के ऐतिहासिक रूप से हार्दिक और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। सूडान अफ्रीकी महाद्वीप में भारत की सबसे अधिक ऋण सहायता प्राप्त करने वाला देश है जो 700 मिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक प्राप्त करता है। सूडान भारत का एक पसंदीदा विदेशी निवेश गंतव्य है जहां तेल और प्राकृतिक गैस आयोग विदेश लिमिटेड ने सूडानी तेल क्षेत्र में 2.5 बिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया है।
महामहिम, भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की आपकी हाल की यात्रा के दौरान तथा प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी के साथ आपकी बैठक में हमारे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने की अनेक संभावनाओं पर चर्चा हुई थी। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे संबंध परस्पर लाभ के लिए और सुदृढ़ तथा विविध होंगे।
महामहिम, कृपया आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा सूडान की मित्र जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’
यह विज्ञप्ति1315 बजे जारी की गई।